
शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई मतगणना
सिवनी, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरूवार 10 जुलाई को सिवनी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद पद निर्वाचन की मतगणना जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। ईव्हीएम के माध्यम से हुई मतगणना में अभ्यर्थी श्रीमती निधि दुबे 527 मतों से विजय घोषित हुईं।
श्रीमती निधि दुबे को 817 मत तथा अभ्यर्थी श्रीमती आरती शाह को 290 मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संस्कृति जैन ने विजय अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर प्रेक्षक पी के वर्मा, अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
