
सिवनी, 21 सितम्बर(Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिला प्रशासन सिवनी द्वारा रविवार को नमो मैराथन का आयोजन पी.जी. कॉलेज सिवनी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दिनेश राय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जनभागीदारी समिति पी.जी. कॉलेज सिवनी के अध्यक्ष अजय बाबा पांडे, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे, प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशाल मर्सकोले और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
विधायक राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नमो मैराथन का उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक फिटनेस, सेवा भाव, स्वच्छता, रक्तदान, वृद्धजनों की सेवा और सशक्त भारत निर्माण को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री के बताए मार्ग पर चलते हुए सेवा कार्यों में हमेशा तत्पर रहें। इसके बाद विधायक दिनेश राय, , नगर पालिका अध्यक्ष, ज्ञानचंद सनोड़िया और अजय बाबा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। दौड़ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से शुरू होकर उत्कृष्ट विद्यालय, सोमवारी चौक, एम.एल.बी. स्कूल, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, नगर पालिका चैक होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में समाप्त हुई।
बालक और बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विधायक राय ने क्रमशः 2100, 1100 और 500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किए। बालक वर्ग में प्रथम राहुल बघेल, द्वितीय संदेश बिसेन और तृतीय अनुराग मरकाम रहे। बालिका वर्ग में प्रथम कु. तेजेश्वरी मराठे, द्वितीय कु. निशा कुल्हाड़े और तृतीय कु. रिया पटले रही। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार स्वरूप कु. पूर्णिमा डहेरिया, कु. नम्रता, कु. समीक्षा सोनी और कु. तबारिका नाज को 500-500 रुपये प्रदान किए गए।
मैराथन आयोजन में नगर पालिका परिषद, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिले के सक्रिय खेल संघों और जिला जनसंपर्क विभाग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह राहंगडाले, मंडल अध्यक्ष अभिषेक दुबे, पार्षद राजू यादव, नगर महामंत्री बादल बेन सहित शिक्षा, उच्च शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी, खेल शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ खिलाड़ी और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
