
सिवनी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल अंतर्गत कुरई परिक्षेत्र के ग्राम पीपरवानी निवासी एक व्यक्ति पर बाघ ने शुक्रवार सुबह हमला कर दिया। हमले में घायल व्यक्ति को तत्काल कुरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना स्थल बालाघाट जिले की सीमा के भीतर आता है, जबकि घायल व्यक्ति सिवनी जिले के ग्राम पीपरवानी का निवासी है। विभागीय टीम बाघाघाट एवं सिवनी ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित तथ्यों की जांच शुरू कर दी है तथा क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के साथ ही वन विभाग द्वारा त्वरित आर्थिक सहायता राशि 20 हजार रुपये दी गई है। वर्तमान में घायल की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
