
सिवनी,03 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम सीलादेही स्थित माँ वैष्णो देवी धाम में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर माँ अन्नपूर्णा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम बुधवार, 5 नवम्बर 2025 को सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से हवन, पूजन, महाआरती एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक महाप्रसाद एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।
समिति ने बताया कि जो श्रद्धालु माँ अन्नपूर्णा को अन्न भोग अर्पित करना चाहते हैं, वे पूजा से पूर्व अपना भोग मंदिर में लाकर दे सकते हैं। पूजा के पश्चात् उनका भोग माँ अन्नपूर्णा को लगाया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से सपरिवार कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया