Madhya Pradesh

सिवनीः अपहृता को कोतवाली पुलिस ने जबलपुर से किया दस्तयाब, आरोपित पहुंचा जेल

Seoni: One person died due to old enmity, seven accused sent to jail

सिवनी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नगरीय क्षेत्र स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पहले 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया था, जिसे पुलिस ने जबलपुर से दस्तयाब किया है। पुलिस ने आरोपित संतकुमार उर्फ संदीप पुत्र संतोष धुर्वे निवासी ग्राम बम्हनी खेड़ा थाना केवलारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर बावनकर ने शुक्रवार को बताया कि 11 सितंबर अपहृता की मां द्वारा नाबालिक लड़की उम्र 15 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरूद्ध धारा 137(2) बीएनएस के अधीन अपराध पंजीबध्द किया जाकर अपहृता की तलाश पतासाजी की। थाना स्तर गठित टीम द्वारा 18 सितंबर को जबलपुर से अपहृता को दस्तयाब किया गया जिसने पूछताछ पर आरोपित संतकुमार उर्फ संदीप(20) पुत्र संतोष धुर्वे निवासी बम्हनी खेड़ा थाना केवलारी द्वारा बहला फुसलाकर नागपुर, मैहर एवं जबलपुर ले जाना एवं जबरदस्ती गलत काम करना बताने पर प्रकरण में सुसंगत धाराओं का ईजाफा किया गया एवं आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top