
सिवनी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिगिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा की विभागीय टीम द्वारा ग्राम सुकतरा में फहीम खान के घर पर दबिश देकर 18 नग 0.121 घन.मी, अवैध रूप से रखे गये सागौन चरपट चिरान जब्त किया गया।
म.प्र. राज्य वन विकास निगम, लिगिटेड बरघाट परियोजना मण्डल, सिवनी के संभागीय प्रबंधक श्रीमति भारती ठाकरे (भा.व.से.) ने हिस को बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर परियोजना परिक्षेत्र कान्हीवाड़ा दिनेश कुमार झारिया एवं अधिनस्थ विभागीय टीम द्वारा ग्राम सुकतरा तहसील सिवनी जिला सिवनी निवासी फहीम पुत्र अमान उल्लाह खान, ग्राम सुकतरा के घर की तलाशी ली गई इस दौरान अवैध रूप से रखे गये सागौन चरपट चिरान 18 नग 0.121 घन.मी, जब्त किया गया।
आगे बताया कि वन विभाग के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाड़ा, दिनेश कुमार झारिया द्वारा भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत उक्त आरोपित फहीम पुत्र अमान उल्लाह खान के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
