
सिवनी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण सामान्य वनमंडल के परिक्षेत्र बरघाट अंतर्गत आमागढ़ सबरेज में खुर्सीपार बीट के कक्ष आर-17 में रविवार–सोमवार की देर रात वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन तस्करी की गतिविधि पकड़ी। टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर दो वाहन छोड़कर भाग गए। फिलहाल वन विभाग की टीम आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी पीयूष गौतम ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार–सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे वन विभाग की टीम ने जंगल में दबिश दी। इस दौरान दो वाहन बजाज डिस्कवर और होंडा साइन में अवैध सागौन परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान टीम ने वाहनों से दो नग सागौन के लट्ठे, दो आरे, रस्सी और हाथ कुल्हाड़ी जब्त की। आरोपितों के विरुद्ध अवैध कटाई एवं परिवहन का मामला दर्ज किया गया है। वन वृत्त की उड़नदस्ता टीम तथा वन विभाग की संयुक्त टीम फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
