
सिवनी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पेंच राष्ट्रीय उद्यान के टुरिया गेट के सामने जंगल की कच्ची सड़क पर शुक्रवार को एक दुर्लभ और शानदार वन्यजीव दृश्य देखने को मिला, जब गौर (भारतीय बाइसन) का एक झुंड सड़क पार करता नजर आया। इस रोमांचक क्षण को फॉरेस्ट गार्ड हरपाल सिंह बघेल ने अपने कैमरे में कैद किया।
गौर, जिन्हें भारतीय बाइसन भी कहा जाता है, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के मूल निवासी हैं और जंगली मवेशियों की सबसे बड़ी प्रजाति माने जाते हैं। भारत में ये मुख्य रूप से पेंच, कान्हा और ताडोबा राष्ट्रीय उद्यानों में पाए जाते हैं। पेंच राष्ट्रीय उद्यान गौर सहित शाकाहारी वन्यजीवों की उच्च घनत्व आबादी के लिए प्रसिद्ध है। गौर का विशाल आकार देखने वालों में रोमांच भर देता है, हालांकि ये आम तौर पर शांत स्वभाव के होते हैं — जब तक कि उन्हें या उनके बच्चों को खतरे का आभास न हो।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
