Madhya Pradesh

सिवनीः प्रधान आरक्षक 75 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया

Seoni: Head constable caught red-handed taking a bribe of Rs 75,000

सिवनी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के तहत लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को थाना केवलारी जिला सिवनी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा को 75,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।

जबलपुर लोकायुक्त एसपी सुश्री अंजुलता पटले ने गुरूवार को बताया कि आवेदक नितिन (42) पुत्र शंभू दयाल पाटकर निवासी ग्राम आदेगांव, तहसील लखनादौन, जिला सिवनी सिविल ठेकेदार हैं। उन्होंने नगर परिषद केवलारी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण का ठेका लिया था। यह कार्य राय कंस्ट्रक्शन के राहुल राय को उपठेके पर दिया गया था। आरोप है कि राहुल राय ने घटिया निर्माण कार्य करते हुए आवेदक के साथ रुपए की धोखाधड़ी की। इस संबंध में आवेदक ने 8 अक्टूबर 2025 को थाना केवलारी में शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच के दौरान प्रधान आरक्षक मनीष कुमार(49) पुत्र स्व.भैयालाल पटवा ने धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करने के एवज में आवेदक से 5,00,000 की रिश्वत की मांग की थी। पहली किस्त के रूप में वह पहले ही 25,000 प्राप्त कर चुका था। सत्यापन के बाद गुरुवार 16 अक्टूबर 25 जबलपुर को लोकायुक्त की टीम ने उसे 75,000 की दूसरी किस्त लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैप दल में निरीक्षक उमा कुशवाहा (दल प्रभारी), निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक बृजकिशोर नरवरिया सहित लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top