Madhya Pradesh

सिवनीः सरदार@150 पदयात्रा का भव्य शुभारंभ

Seoni: Seoni resonates with the message of unity and integrity of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel.

सिवनी, 05 नवम्बर(Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माय भारत (मेरा युवा भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान तथा जिला प्रशासन सिवनी के सहयोग से सरदार@150 पदयात्रा का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद भारती पारधी के करकमलों से हुआ। बुधवार को पदयात्रा गौशाला कारीरात से प्रारंभ होकर सीलादेही, भंडारपुर, चावड़ी, पलारी होते हुए वैष्णो देवी धाम सीलादेही के समीप संपन्न हुई। यात्रा का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया।

सांसद भारती पारधी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। पदयात्रा के माध्यम से उनके एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है। विधायक दिनेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सशक्त प्रयास सरदार पटेल के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर विधायक श्री दिनेश राय, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया