Madhya Pradesh

सिवनीः राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया आत्मीय संवाद

Seoni: The Governor had a heart-to-heart conversation with the villagers

सिवनी, 20 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल बुधवार को विकासखंड केवलारी के ग्राम झोला पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएँ बनाकर उनका मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन कर रही है।

राज्यपाल ने आयुष्मान भारत योजना का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत है। अब पाँच लाख रुपये तक निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध होने से हर गरीब परिवार सुरक्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से आज ग्रामीण महिलाएँ स्व-सहायता समूहों के माध्यम से छोटे-बड़े उद्योग संचालित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। महिलाएँ न केवल अपने परिवार का बेहतर लालन-पालन कर रही हैं, बल्कि समाज में भी सशक्त भूमिका निभा रही हैं। राज्यपाल ने बताया कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक से जोड़ते हुए महिलाओं को ‘ड्रोन दीदी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे आधुनिक खेती में योगदान दे रही हैं।

सिकल सेल रोग के प्रति सजग रहने की अपील

राज्यपाल ने जनजातीय समुदाय में पाए जाने वाले अनुवांशिक रोग सिकल सेल पर विशेष ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि यह रोग पीढ़ी दर पीढ़ी फैलता है और समय पर सावधानी न बरतने से परिवार और समाज दोनों प्रभावित होते हैं। राज्यपाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे विवाह से पहले लड़के-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है, उसी तरह सिकल सेल कार्ड भी अवश्य मिलाना चाहिए। यदि दोनों ही वाहक या रोगग्रस्त हों तो विवाह कदापि न किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार सिकल सेल उन्मूलन के लिए व्यापक अभियान चला रही है। इसके अंतर्गत निरूशुल्क जांच एवं परामर्श की व्यवस्था की गई है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जांच कराए और इस रोग की रोकथाम में सहयोग दे।

प्रत्येक बच्‍चे की शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए युवाओं की भूमिका पर दिया बल

राज्यपाल ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम और धरती आबा अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। उन्होंने उपस्थित युवाओं से आग्रह किया कि वे पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने और छोटे भाई-बहनों को पढ़ाकर समाज को आगे लाने में भूमिका निभाएँ।

जनजातीय विकास सरकार की प्राथमिकता – डॉ. विजय शाह

कार्यक्रम को जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय अंचलों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम और धरती आबा अभियान जैसे विशेष कार्यक्रमों का उद्देश्य जनजातीय समाज को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़कर मुख्यधारा में लाना है।

डॉ. शाह ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उच्च शिक्षा के लिए भी प्रेरित करें। मंत्री ने यह भी बताया कि जनजातीय युवाओं के लिए स्वरोजगार एवं कौशल विकास योजनाएँ चल रही हैं, जिनसे वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

गिफ्ट अ डेस्क पहल की सराहना

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में संचालित गिफ्ट डेस्क पहल का नाटक प्रस्तुत किया। इस पहल के अंतर्गत जनसहयोग से स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई हेतु डेस्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नाटक के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा में बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता और समाज के योगदान का महत्व उजागर किया। राज्यपाल पटेल एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस पहल की सराहना की।

अतिथियों ने किया पौधरोपण, देखा ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव

झोला में आयोजित कार्यक्रम के मंचीय शुभारंभ से पूर्व ‘माँ के नाम’ अभियान अंतर्गत पौधरोपण किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह ने कदम का पौधा रोपा। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने भी पौधारोपण कर अभियान में सहभागिता की और इसे जनांदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

पौधरोपण उपरांत राज्यपाल एवं मंत्री ने आधुनिक कृषि पद्धति से जुड़े प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने ड्रोन तकनीक के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर इसकी कार्यप्रणाली प्रदर्शित की। राज्यपाल पटेल ने प्रदर्शन में गहरी रुचि दिखाई और कृषि में लागत घटाने व उत्पादकता बढ़ाने के लिए इस तकनीक को उपयोगी बताया। उन्होंने अधिकारियों से ड्रोन तकनीक और नेनो यूरिया के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

हितलाभ पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे

कार्यक्रम के अंत में राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल एवं अन्‍य अतिथियों ने विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं से लाभांवित हितग्रातिहयों को प्रतिकात्‍मक स्‍वरूप हितलाभ का वितरण किया। इस अवसर पर महिला स्‍व-सहायता समूह को सीसीएल चौक, हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, लाडली लक्ष्‍मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्‍वाईल हेल्‍थ कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ एवं समापन राष्‍ट्रगान से हुआ।

राज्यपाल ने श्रीमती मुलिया बाई के प्रधानमंत्री आवास का किया उद्घाटन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार 20 अगस्त को विकासखंड केवलारी के ग्राम झोला का प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही श्रीमती मुलिया बाई पति सुक्कू बैगा को आवास का शुभारंभ कर गृह प्रवेश कराया। राज्यपाल ने लाभान्वित परिवार से संवाद कर उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलाव की जानकारी ली।

राज्यपाल ने कहा कि ग्रामों की वास्तविक उन्नति तभी संभव है जब योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुँचे और उसका सदुपयोग हो। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक सैला नृत्य प्रस्तुत किया और महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

राज्यपाल पटेल के प्रवास से ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने अपने बीच राज्यपाल को पाकर हर्ष व्यक्त किया।

राज्यपाल पटेल ने किया प्राथमिक शाला झोला का निरीक्षण, बच्चों को दी सफलता की प्रेरणा

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने बुधवार 20 अगस्त को ग्राम झोला प्रवास के दौरान प्राथमिक शाला झोला का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल ने विद्यालय भवन एवं कक्षाओं का अवलोकन कर शिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों की प्रगति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने बच्चों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछे, जिनका उत्साहपूर्वक उत्तर देकर बच्चों ने अपनी जिज्ञासा और आत्मविश्वास का परिचय दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को नई दिशा देती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पूरी निष्ठा और मन लगाकर पढ़ाई करें, अपनी प्रतिभा को निखारें और आगे चलकर समाज की सेवा करें।

राज्यपाल पटेल ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की ज्योति ही विकास की आधारशिला है। बच्चों की तरक्की के साथ ही गांव और समाज प्रगति की राह पर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता, अनुशासन और संस्कारों के महत्व से भी अवगत कराया।

राज्यपाल ने शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों, पढ़ाई की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के परिणाम की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई में विशेष रुचि लेकर गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top