Madhya Pradesh

सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व में गश्ती के दौरान फारेस्टर ने कैद किया प्रकृति का अनोखा दृश्य

Seoni: Forester captures unique scene of nature during patrolling in Pench Tiger Reserve

सिवनी, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर अनिल चौधरी ने मंगलवार को गश्ती के दौरान प्रकृति का एक दुर्लभ और रोचक दृश्य कैमरे में कैद किया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चौधरी गश्त पर निकले थे और एक वन तुलसी के फूल पर मधुमक्खी को रस चूसते देख उन्होंने उसका फोटो लेने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने कैमरा नजदीक किया, उन्होंने देखा कि एक क्रैब स्पाइडर (Thomisus onustus) ने मधुमक्खी के सिर को अपने पंजों में जकड़ रखा था।

इस दृश्य में एक और रोचक तथ्य यह था कि मधुमक्खी के सिर पर एक बेहद छोटी मक्खी बैठी थी, जो संभवतः इस घटना से अनजान थी। वह अपने एंटीना से किसी पारदर्शी अंडे जैसे पदार्थ को थामे हुई दिखाई दी।

विशेषज्ञों के अनुसार, क्रैब स्पाइडर फूलों पर घात लगाए रहती हैं और मौका मिलते ही शिकार पर झपट पड़ती हैं। इनका विष इतना शक्तिशाली होता है कि यह अपने से बड़े कीटों को भी कुछ ही क्षणों में निष्क्रिय कर देती हैं। फारेस्टर चौधरी का यह अवलोकन बताता है कि जंगल की हर झाड़ी, फूल और पत्ती के पीछे एक अदृश्य जीवन-नाटक चलता रहता है, जिसे केवल सतर्क नजर ही देख पाती है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top