Madhya Pradesh

सिवनीः छात्र के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक पर एससी, एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज

Seoni: FIR registered against teacher who beat up and behaved indecently with a student

सिवनी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के सिवनी जिला के थाना कुरई के ग्राम अर्जुनी की शासकीय प्राथमिक शाला का एक वीडियो 28 अगस्त को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें एक शिक्षक महेश चौधरी द्वारा स्कूल के छात्र को क्रूरता पूर्वक पिटाई की गई थी जिस पर सिवनी पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा तत्काल संज्ञान मे लेते हुए पीड़ित बालक की तरफ से एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर शुक्रवार को शिक्षक पर एफआईदर्ज की गई है।

डीएसपी ललित गठरे ने शुक्रवार को बताया कि सम्पूर्ण घटनाक्रम की जांच करने पर यह तथ्य सामने आया की शिक्षक महेश चौधरी द्वारा स्कूल परिसर में आदिवासी छात्र के साथ क्रूरता पूर्वक पिटाई कर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था । वीडियो में शिक्षक द्वारा बांस की लकड़ी को उठाकर छात्र की पीठ तरफ फंसाकर क्लासरूम में रखी टेबल के सहारे उल्टा लटका दिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया एवं थाना कुरई में शुक्रवार 29 अगस्त 25 कोे फरियादी विजय भलावी निवासी अर्जुनी थाना कुरई की तरफ से अप.क्र. 433/2025 धारा 296,115(2) बीएनएस, 3(1) (द), 3(1), (घ), 3(2) (बी अ)एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़ित बालक के उपचार हेतु भी जिला प्रशासन द्वारा मदद की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top