Madhya Pradesh

सिवनीः डुण्डासिवनी पुलिस की जुआ पर रेड कार्यवाही, 06 आरोपित गिरफ्तार

Seoni: Dundasivani police raid on gambling, 06 accused arrested

सिवनी, 08 नवंबर(Udaipur Kiran) । थाना डुण्डासिवनी पुलिस द्वारा जुआ खेलते 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी एवं ताश के पत्ते जब्त किए गए हैं।

थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक चैनसिंह उइके ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर थाना डुण्डासिवनी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को जगदंबा सिटी के पीछे खाली मैदान दबिश दी। जहां परं कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जमील खान, सईम खान, समीर खान, शकील खान, शब्बीर खान, नफीस खान के कब्जे से 52 ताश के पत्ते एंव 5040 नगद रूपये जब्त किये।

पुलिस ने आरोपितों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 518/25, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया