Madhya Pradesh

सिवनीः कलेक्टर ने नहरों की सफाई व मरम्मत का लिया जायजा

Seoni: Collector inspected the cleaning and repair of canals.

सिवनी, 16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में रबी फसलों की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर शीतला पटले ने गुरुवार को केवलारी क्षेत्र के हिनोतिया, समनापुर, पलारी, मानेगांव और छुई गांवों का दौरा कर नहरों की सफाई एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि संजय सरोवर से जल आपूर्ति की कार्य योजना इस तरह बनाई जाए कि हर किसान तक सिंचाई का पानी पहुँचे। उन्होंने नहरों की गुणवत्तापूर्ण ग्रेडिंग और मरम्मत कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नहरों में हुए अतिक्रमणों को चिन्हांकित कर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने किसान प्रतिनिधियों से संवाद कर जलापूर्ति व्यवस्था सुधारने के सुझाव लिए और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधि एवं किसान जनसहयोग से आगे आए। इस मौके पर एडीएम महेश अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री पी.एन. नाग सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top