Madhya Pradesh

सिवनीः सीएमएचओ ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा का औचक निरीक्षण , अनुपस्थिति कर्मचारियों को नोटिस जारी

Seoni: CMHO conducts surprise inspection of Primary Health Centre Bhoma, issues notice to absent employees

सिवनी 22 नवम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र भोमा का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की और मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डॉ. प्रियंका कुमारी, प्रभारी सेक्टर सुपरवाइजर रामलाल यादव तथा वार्डबॉय राजेश यादव अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले। लापरवाही पर तीनों को कारण-बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि यदि दो दिवस के भीतर कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया