
किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी- कलेक्टर
कलेक्टर शीतला पटले ने किया सिविल अस्पताल लखनादौन का आकस्मिक निरीक्षण
सिवनी,05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । जिले की नवागत कलेक्टर शीतला पटले ने रविवार को सिविल अस्पताल लखनादौन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, औषधि वितरण व्यवस्था, प्रसव कक्ष, ओपीडी, लैब तथा वार्डों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर पटले ने मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और उपस्थित चिकित्सकों को मरीजों को समय पर बेहतर उपचार एवं आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखी जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवि सिहाग, बीएमओ लखनादौन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, उपकरणों की नियमित जाँच की जाए तथा मरीजों की सुविधा के लिए साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखा जाए।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
