Madhya Pradesh

सिवनीः बंडोल पुलिस ने वेयर हाउस से गेंहु चोरी करने वाले दो आरोपित को पहुचाया जेल

Seoni: Bandol police sent two accused of stealing wheat from the warehouse to jail

सिवनी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बंडोल थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत वेयर हाउस से 450 किलो गेहूं की चोरी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार को देवेन्द्र उर्फ संदीप (24) पुत्र मुरली यादव निवासी सोनाडोंगरी थाना बंडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अरहिंत वेयर हाउस में अज्ञात व्यक्तियो व्दारा ताला तोडकर 9 बोरी गेहूं की बोरी हुई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अप.क्र.378/25 धारा 331(4),305,3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया। इस दौरान विवेचना के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आरिफ उर्फ राजा (30) अनवर कुरैशी निवासी ग्राम देवरी थाना लालबर्रा और नंदलाल (35) पुत्र हेमराज जंघेला निवासी सोनाडोंगरी थाना बंडोल से सख्ती से पूछताछ की गई। दोनों आरोपितों ने घटना के संबंध में बताया कि 31 जुलाई 25 की दरमियानी रात अरिहंत वेयर हाउस में चोरी कर अनाज चुराया है और अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 9 बोरी गेहूं अनाज, घटना में उपयोग बिना नम्बर प्लेट की बजाज डिसक्वर मोटर सायकल एवं ताला तोडने के औजार जब्त कर आरोपितों को शुक्रवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम, सउनि.सी. एल. सिगमारे, प्र.आर.352 कुलदीप यादव आर. 750 नीरज राजपूत, चालक दिनेश चन्द्रवंशी का सराहनीय कार्य रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top