Madhya Pradesh

सिवनीः खवासा टोल प्लाजा पर पकड़ी गई अवैध सागौन से भरी बोलेरो

Seoni: Bolero vehicle loaded with wet teak logs caught at Khawasa toll plaza

सिवनी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम ने शुक्रवार 24 अक्टूबर 25 को खवासा स्थित टोल प्लाजा पर अवैध रूप से सागौन लकड़ी का परिवहन कर रही एक बोलेरो वाहन (क्रमांक एमएच 40 डीसी 0941) को पकड़ा। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से 09 नग सागौन के गीले लट्ठे (कुल मात्रा 1.793 घन मीटर) बरामद किए गए।

पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह (भा.व.से.) ने बताया कि प्रकरण में वाहन चालक से जब वनोपज के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि यह लकड़ी ग्राम तिघरा, जिला सिवनी क्षेत्र से लाई गई है।

वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) की टीम ने तत्काल ग्राम तिघरा पहुंचकर मौके का सत्यापन किया, जिसमें पाया गया कि लकड़ी स्थानीय कृषक ब्रजमोहन बघेल के खेत क्षेत्र से’ काटी गई थी। प्रकरण दक्षिण सिवनी (सामान्य) वनमंडल का पाया जाने पर, बोलेरो वाहन, जब्त वनोपज और पकड़े गए दो आरोपितों को 24 अक्टूबर को वन परिक्षेत्र कुरई (सामान्य) को हस्तांतरित किया गया।

दक्षिण सामान्य वनमंडल सिवनी के एसडीओ योगेश पटेल ने बताया कि यह मामला पेंच से दक्षिण सामान्य वनमंडल सिवनी को हस्तांतरित किया गया है। विभाग द्वारा वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया जारी है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top