Madhya Pradesh

सिवनीः पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी में ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत कम्बल वितरण प्रारंभ

Seoni: Blanket distribution begins under blanket donation drive at Pench Tiger Reserve, Seoni.

सिवनी, 04 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित विश्वविख्यात पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी द्वारा आयोजित ब्लैंकेट डोनेशन ड्राइव के तहत प्राप्त कम्बलों का वितरण मंगलवार से प्रारंभ किया गया। वितरण का शुभारंभ वन परिक्षेत्र घाटकोहका अंतर्गत ग्राम परासपानी’’ से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अन्निगिरी साहब (एपीसीसीएफ), देव प्रसाद जे. (क्षेत्रसंचालक), रजनीश कुमार सिंह (उपसंचालक) एवं गुरलीन कौर (सहायक वन संरक्षक) की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर ग्राम परासपानी में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के 54 विद्यार्थियों तथा वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन प्राप्त करने वाले 52 ग्रामीणों को कम्बल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य आगामी ठंड के मौसम में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों को राहत प्रदान करना और समाज में सहयोग एवं संवेदना की भावना को सशक्त बनाना है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया