Madhya Pradesh

सिवनीः पेंच नेशनल पार्क के वन तटों पर दिखी आकर्षक ड्रैगनफ्लाई, फुल्वस फॉरेस्ट स्कीमर

Seoni: The fascinating dragonfly – Fulvous Forest Skimmer – has been spotted on the forest banks of Pench National Park.

सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वन क्षेत्र के जल स्रोतों और घास के मैदानों के पास इन दिनों एक सुंदर ड्रैगनफ्लाई फुल्वस फॉरेस्ट स्कीमर देखी जा रही है। ‎जिसका वैज्ञानिक नाम न्यूरोथेमिस फुल्विया है। मध्यम आकार की यह प्रजाति अपने लाल-भूरे शरीर और आधे रंगे पंखों के लिए जानी जाती है। पंखों के सिरे पर पारदर्शी क्षेत्र इसे विशेष आकर्षण देता है। जिसे फारेस्ट गार्ड मनोज सलामें ने रविवार को अपने कैमरे में कैद किया।

यह प्रजाति भारत सहित दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के वनों, नालों और दलदली क्षेत्रों में पाई जाती है। पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ और सतपुड़ा जैसे वन क्षेत्रों में इसे अक्सर देखा जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की प्रजातियाँ पर्यावरणीय संतुलन की अच्छी सूचक होती हैं, क्योंकि ये स्वच्छ जल और हरित आवासों में ही फलती-फूलती हैं।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top