Madhya Pradesh

सिवनीः पेंच टाइगर रिज़र्व में जंगल की अद्भुत झलक, जंगलवालों की नज़रों से

Seoni: A wonderful glimpse of the forest in Pench Tiger Reserve, through the eyes of the forest guards

सिवनी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व के वन रक्षक मोहम्मद नादेम खान ने रविवार को जंगल और वन्यजीवन की अद्वितीय तस्वीर कैद की है। यह फोटो सीरीज़ जंगल, जंगलवालों की नज़रों से का नया पोस्टर है, जो जंगल की जीवन्तता और वन्यजीवन की खूबसूरती को बेहद खूबसूरत अंदाज़ में पेश करता है।

फोटोग्राफी प्रेमियों और वन्यजीवन उत्साही लोगों के लिए यह पोस्टर जंगल की अनकही कहानियों और जीवों की नज़रों से एक नई दुनिया का अनुभव कराता है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top