
सिवनी,05 जुलाई (Udaipur Kiran) । यातायात पुलिस सिवनी द्वारा निरंतर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में शनिवार को स्कूलों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर ले जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध थाना यातायात पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई। यातायात थाने के 4 चैकिंग दलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस बल द्वारा इस दौरान कुल 34 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 18400 (अठारह हजार चार सौ रुपए) का समन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्रवाई में चेकिंग दल में उनि डालचंद ग्यारसिया, सउनि शत्रुघ्न चोरिया, रघुवीर सिंह परिहार एवं प्यारेलाल परतेती उपस्थित रहे। यातायात पुलिस की समस्त बस संचालकों (स्कूल / परिवहन), एवं ऑटो चालकों से अपील है कि क्षमता से अधिक सवारी न बैठाए । उक्त नियम के उल्लंघन पर यातायात पुलिस द्वारा आवयश्क वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
