Madhya Pradesh

सिवनीः कड़ाके की ठंड में अस्पताल के बाहर असहाय महिला मिली, कोतवाली पुलिस ने कराया प्राथमिक उपचार

Seoni: A helpless woman was found outside a hospital in the bitter cold; police provided her with first aid.

सिवनी, 28 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा 27-28 की रात्रि लगभग 3.00 बजे कड़ाके की ठंड में अस्पताल के बाहर असहाय महिला को तत्काल प्राथमिक उपचार कराकर भोजन कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि 27-28 नवंबर की रात्रि लगभग 3.00 बजे जिस समय कड़ कडाती ठंड पड़ रही थी जिला अस्पताल में एक चाकू बाज़ी के मामले में घायलों का हालचाल लेने हेतु गए थे वहीं पर एक विक्षिप्त असहाय महिला खुले आसमान के नीचे ठंडी जमीन पर लेटी हुई थी जिसके आसपास कोई नहीं था जो अस्पताल प्रबंधन से स्ट्रैचर की व्यवस्था कर दो ्तीन लोगों को सहयोग लेकर एवं स्वयं जमीन से उठाकर स्ट्रेचर में रखकर उसे भोजन करा कर प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस की इस मानवीय पहल की स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया