
सिवनी, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार सोमवार को नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड क्रमांक-11 के पार्षद पद के लिए मतदान प्रक्रिया शांति एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई।
तीन मतदान केन्द्रों में 57.14 प्रतिशत मतदान हुआ, कुल 1112 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पुरूष मतदाताओं की संख्या 609 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 503 रही। इस अवसर पर प्रेक्षक पी के वर्मा के साथ ही अन्य अधिकारियों सतत रूप से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
