Madhya Pradesh

सिवनीः जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के चुनाव में 25 अधिवक्ताओं ने भरा नामांकन

Seoni: 25 advocates filed nominations for the elections of the District Bar Association, Seoni.

चार उम्मीदवार अध्यक्ष पद की दौड़ में, नाम वापसी की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर

सिवनी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के द्विवर्षीय कार्यकाल 2025-27 के लिए चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने का कार्य सोमवार को पूर्ण हो गया है। अंतिम तिथि तक कुल 25 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किए।

जिला अधिवक्ता संघ सिवनी के चुनाव अधिकारी के अनुसार, नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक कार्यकारिणी सदस्य का फार्म अवैध पाए जाने से निरस्त किया गया, जबकि अन्य सभी नामांकन वैध घोषित किए गए हैं।अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार जिनमें रितेश कुमार आहूजा, सुनील कुमार पाण्डेय, पंकज जैन और रवि कुमार गोल्हानी मैदान में हैं।

उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार दुबे, अल्लाउददीन खान’ और प्रदीप कुमार पटेल ने नामांकन किया है।सचिव पद के लिए रामभुज बघेल, अवधेश कुमार अवस्थी’ और हीरालाल जरगे उम्मीदवार हैं।

सह सचिव पद हेतु ऋषभपाल सिंह बघेल ने एकमात्र नामांकन दाखिल किया है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए श्रीराम बघेल, ऋषभ जैन और लक्ष्मीकांत बघेल मैदान में हैं।

कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए संतोष कुमार सराठे, अमोल चौरसिया, अभिषेक भगत, रोहित कुमार बघेल, राजीव कुमार पाठक, आशीष सोलंकी, मोनू कुमार यादव, संतोष सिंह पन्द्रे और सुनील कुमार सनोडिया के नाम वैध पाए गए हैं।

वहीं विनोद कुमार साहू का नामांकन पत्र अवैध पाए जाने से निरस्त किया गया।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद अंतिम प्रत्याशी सूची जारी की जाएगी।

,

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top