Madhya Pradesh

सिवनीः नकबजनी के 02 अपचारी बालक पुलिस की गिरफ्त में, एक अपचारी बालक की तलाश जारी

गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सिवनी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लगातार हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर थाना लखनवाडा एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम गोपालगंज एवं थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा सोमवार को किया है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अपचारी बालक को पकडा गया है जिन्हें बाल सुधारालय भेजा गया है। वहीं घटना में सहयोगी एक अन्य अपचारी बालक की पुलिस तलाश कर रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे ने सोमवार को हिस को बताया कि जिले में लगातार हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर लखनवाडा थाना एवं कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने कार्यवाही किया है। मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोपालगंज में हुई चोरी के संदेही सिवनी में घूम रहे है। जिस पर गठित टीम द्वारा थाना कोतवाली सिवनी जाकर संदेहीयों से पूछताछ की गई। जहां अपचारी बालकों ने ग्राम गोपालगंज थाना लखनवाडा एवं थाना कोतवाली की चोरी करना स्वीकार किये।

आगे बताया गया कि अपचारी दो बालकों से थाना लखनवाड़ा के अपराध कमांक 375/2025 धारा 331 (4), 305 (1) बीएनएस, अपराध कमांक 393/2025 धारा 331 (4), 305 (1) एवं थाना कोतवाली के अपराध कमांक 275/2025 धारा 331 (4) 305 (1) बीएनएस में चोरी गया मशरूका में पुलिस ने सोने जैसे धातु की पत्ती, सोने जैसी धातु की एक जोड़ी झाले,चांदी की एक हाय घुंघरू लगी, चांदी की धातु नोट टाईप बनी 2000 की नोट,चांदी की एक जोडी पायल,एक नकली 500 रूपये की नोट चांदी वर्क लगी, चांदी जैसी धातु की आंख, 06 नग चांदी की बिछिया पुरानी, एक चांदी का सिक्का कुल कीमती करीबन 91000 रूपये एवं एक मोटर सायकिल कमांक एमपी 22 जेडएफ 0910 (कीमती 35000 रूपये ) कुल जब्त मशरूका कीमती करीबन 126000 रूपये जब्त किया है। एक अन्य अपचारी बालक घटना कारित करने उपरांत फरार है जिससे उक्त प्रकरणों में बचा मशरूका जब्त किया जाना शेष है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top