Haryana

सोनीपत:स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्टता हेतु नागरिक बने प्रहरी: मेयर राजीव

सोनीपत: जागृति धाम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने कहा कि स्वच्छता रैंकिंग

को बनाए रखना और उसे ऊंचे स्तर पर पहुंचाना अब केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि शहरवासियों

की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों और रेजिडेंट

वेलफेयर एसोसिएशनों को जागरूकता अभियान चलाने होंगे। स्वच्छता में योगदान देने वालों

को स्वच्छता प्रहरी की उपाधि दी जाएगी।

रविवार को जागृति धाम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों

को मेयर राजीव जैन ने कहा कि स्वच्छता केवल कानून से नहीं लाई जा सकती। जब

तक हम मन, स्वभाव और आत्मा में स्वच्छता की भावना नहीं जगाएंगे, तब तक स्वच्छता रैंकिंग

में नंबर वन स्थान नहीं पा सकते। जिस तरह हम अपने घरों में कूड़ा नहीं देखना चाहते,

उसी प्रकार सड़कों और गलियों को भी साफ रखने का संकल्प लेना होगा।

बैठक में विभिन्न नागरिकों ने सुझाव दिए जिनमें रात्रिकालीन

सफाई, सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पोस्टर लगाने वालों पर प्राथमिकी, आवारा कुत्तों की

समस्या का समाधान, डस्टबिन की व्यवस्था, वार्ड स्तर पर स्वच्छता समितियों का गठन शामिल

था। अधिवक्ता रामधन शर्मा, संजय सिंगला, प्रदीप बजाज, रामसिंह त्यागी, अधिवक्ता नकीन

मेहरा, पार्षद बबिता कौशिक और मोनिका नागर ने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम

कामरा ने देशभक्ति गीत से किया। मेयर ने घोषणा की कि स्कूलों, पार्कों, कालोनियों व

बाजारों में स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित

किया जाएगा। एक संगठित स्वच्छता मिशन शुरू किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top