Jharkhand

संवेदक संघ की टीम ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, मिला आश्‍वासन

झारखंड संवेदक संघ के प्रविण झा की फाइल फोटो

रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड संवेदक संघ की ओर से अपनी एक सूत्री मांगों के समर्थन में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि‍मंडल ने गुरूवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव अवि‍नाश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया। मुलाकात करने के बाद संघ के प्रवीण झा ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 1300 ठेकेदारों का बकाया भुगतान विगत 21 माह से नहीं हुआ है। इससे ठेकेदार आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि कई ठेकेदारों के खाते नन परर्फोमिंग एसेट (एनपीए) हो चुके हैं। परियोजनाएं पूरी तरह से ठप होने के कगार पर हैं। झा ने कहा कि संघ ने हार मानकर विगत 29 अक्टूबर को जब संघ ने आंदोलन का रास्ता अपनाया तो सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था कि उनकी समस्याओं पर सरकार जल्द निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि मुख्‍य सचिव ने जल्द से जल्द बकाए राशि‍ का भुगतान कराने का आश्वासन दिया है।

वहीं मुख्य सचिव से मुलाकात करने में प्रवीण झा, रतन शर्मा, प्रतीक सिंह के नाम शामि‍ल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar