

नैनीताल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के निकटवर्ती भीमताल क्षेत्र की संवेदनशील ढुगशिल-खैरोला पहाड़ी पर बारिश के साथ भूस्खलन होने लगा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से यहां ‘बलियानाला नैनीताल’ की तर्ज पर भूगर्भीय रिपोर्ट के अनुसार ठोस योजना बनाकर तत्काल बचाव कार्य करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहाड़ी से लगातार हो रहे भूखलन और जलधाराओं का बहाव आसपास के गांवों और भीमताल झील के लिए गंभीर खतरा है, ऐसे में समय रहते स्थायी समाधान आवश्यक है।
बृजवासी ने बताया कि वर्ष 2016-17 में उन्होंने इस पहाड़ी के खतरनाक होते स्वरूप को सबसे पहले समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक किया था। इसके बाद से वह लगातार पत्राचार कर उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी उनकी शिकायत पर वर्ष 2022 में भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून की टीम न जिले के सिंचाई, कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी थी और पहाड़ी को सुरक्षित करने के लिए भूगर्भीय विशेषज्ञों की सिफारिशों के अनुरूप कार्य का आश्वासन दिया था।
इसके बावजूद अब तक केवल सतही स्तर के मरम्मत कार्य हुए हैं, स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये हैं। लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों से इस गंभीर भूगर्भीय समस्या को प्राथमिकता देते हुए तत्काल प्रभाव से विशेषज्ञों की अनुशंसा के अनुसार स्थायी कार्य करने का आग्रह किया है। इधर भीमताल में सलड़ी के पास रानीबाग-भीमताल मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
