BUSINESS

शेयर बाजार में 6 दिन से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी बंद

6 दिन से जारी के बाद आज गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार में आज चौतरफा गिरावट का रुख नजर आया। इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले 6 कारोबारी दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज थम गया। माना जा रहा है कि अमेरिकी टैरिफ की चिंता, भारत में आर्थिक अस्थिरता का संकेत देने वाले इंडिया वीआईएक्स इंडेक्स में आई तेजी और रुपये की कमजोरी के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दबाव बना रहा। आज के कारोबार की शुरुआत भी मामूली गिरावट के साथ हुई थी‌। बाजार खुलते ही कुछ मिनट तक खरीदारी भी हुई, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जो पूरे दिन जारी रहा। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मेटल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली होती रही। इसी तरह आईटी, रियल्टी, एनर्जी, ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, हेल्थ केयर और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में मामूली खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार बिकवाली होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

एनएसई में आज 2,718 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,056 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,662 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 49.23 अंक की कमजोरी के साथ 81,951.48 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले मिनट में ही ये सूचकांक उछल कर 81,993.61 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके तुरंत बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 708.94 अंक टूट कर 81,291.77 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 693.86 अंक की गिरावट के साथ 81,306.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 19.60 अंक टूट कर 25,064.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले मिनट में ही ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 25,084.85 अंक तक पहुंचा। इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार खत्म होने के कुछ मिनट पहले ये सूचकांक 224.60 अंक लुढ़क कर 24,859.15 अंक के स्तर तक आ गया। अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई मामूली खरीदारी के कारण निफ्टी निचले स्तर से करीब 11 अंक की रिकवरी करके 213.65 अंक की कमजोरी के साथ 24,870.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.83 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.48 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.18 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.17 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 2.42 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.34 प्रतिशत, अदानी एंटरप्राइजेज 2.20 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.18 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 1.95 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top