Uttrakhand

गाजीवाली में महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

हरिद्वार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के थाना श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली में शनिवार काे एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु शव अत्यधिक जला होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने सभी से महिला की पहचान में सहयोग की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली एक महिला का जला हुआ शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अज्ञात मृतका का शव अत्यधिक जला होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतका की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। महिला का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल चुका था, किन्तु महिला के हाथ पैर नहीं जले थे। महिला के हाथ में एक अंगूठी व पैर में काला धागा बंधा मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top