Uttrakhand

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के निकट तहसील परिसर में शव मिलने से फैली सनसनी

तहसील परिसर मे लाश मिलने से सनसनी

हल्द्वानी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी रोडवज से सटे तहसील परिसर के खंडहर में लाश मिलने से मचा हड़कंप। रविवार के दिन हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में तेज दुर्गंध आने से लोगों ने निकट तहसील परिसर में किसी जानवर के मरे होने की संभावना जताई। जिसकी बाद कछ लोग ने वहां तलाश शुरू करी।

तलाशी के दौरान वहां स्थित खंडहर में सड़ी गली लाश दिखी। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शुरू कर दी। जांच में पता चला कि मृतक का नाम मनोज बेलवाल है जो कि हल्द्वानी बेस अस्पताल में एम्बुलेंस ड्राइवर था। पत्नी के निधन के बाद से ही मनोज अवसाद में रहने लगा और शराब का आदी हो गया था। पिछले दो सालों से वह ड्यूटी पर भी नहीं गया था।

सूचना के मिलते ही मनोज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मनोज मुख्य रूप से बेतालघाट निवासी बताया जा रहा है। मनोज की पत्नी का निधन भी पांच वर्ष पूर्व हो गया था। और एक बेटी है जो अपने मामा के साथ रहती है। मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top