West Bengal

न्यूटाउन बस स्टैंड पर खून के धब्बे फैलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

न्यू टाउन बस स्टैंड पर खून के धब्बे देखकर सनसनी

कोलकाता, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोलकाता के न्यूटाउन स्थित गीताांजलि बस स्टैंड पर सोमवार सुबह कई जगहों पर खून के धब्बे पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह क्षेत्र आमतौर पर सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में जाना जाता है, जहां बड़ी संख्या में कार्यालयकर्मी और स्थानीय लोग आते-जाते हैं। इस असामान्य दृश्य को देखकर लोग दहशत में आ गए और घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों और ऑफिस जाने वाले यात्रियों ने जब बस स्टैंड की ज़मीन पर फैले गाढ़े खून के धब्बे देखे, तो उनके मन में सवाल उठने लगे क्या यहां कोई आपराधिक वारदात हुई है? क्या किसी की हत्या की गई? कहीं रात के अंधेरे में किसी को गंभीर रूप से घायल तो नहीं कर दिया गया?

सूचना मिलते ही टेकनोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह खून इंसान का है या किसी जानवर का। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

जांच से जुड़े सूत्रों का कहना है कि संभव है कि किसी युवक को तपेदिक (टीबी) की शिकायत हो और उसी ने बस स्टैंड पर खून की उल्टी की है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top