
मुंबई, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर शुक्रवार को एक संदिग्ध बैग मिलने सनसनी फैल गई। इसकी सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस बम निरोधक दस्ते सहित मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया । इसके बाद सावधानी से बैग की तलाशी ली गई और बैग में कपड़े ,पेपर, तौलिया आदि मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन की टीम इस बैग के मालिक की तलाश कर रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास एक लावारिश बैग रखे जाने की सूचना मिली थी। इस लावारिश बैग की भनक लगते ही स्टेशन के आस पास के लोगों में सनसनी फैल गई थी। मौके पर तत्काल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया और मेटल डिटेक्टर से बैग की जांच की गई। इसके बाद पुलिस की निगरानी में संदिग्ध बैग को खोला गया। पुलिस ने पाया कि इस बैग में कुछ भी संदिग्ध नहीं था। पुलिस को बैग में कपड़े और कुछ दस्तावेज़ मिले। अब पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव