
बिजनौर, १६ अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घर के खुले बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की सर पर वार करके हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जयपाल सिंह (65) पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम किरतपुर के रूप में हुई है।
गुरुवार को सुबह परिवार को हत्या की जानकारी हुई। हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सीओ चांदपुर ने पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
बताया गया कि बीती रात गांव के परिवार के लोगों की शराब को लेकर गांव के एक युवक से बहस हो गई थी। उसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों में चले गए। सुबह तड़के हत्या की घटना का पता चला। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक के बेटे अतुल ने बताया कि रात गांव के एक व्यक्ति से बहस हो गयी थी। हम लोगों के घर आने के बाद रात के 12:00 बजे के बाद उनके पिता को मार दिया गया। उक्त युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है। इंचार्ज कादर खान ने हत्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तहरीर के बाद दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
