
बीरभूम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कंकालीतला पंचायत अंतर्गत डांगापाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक युवक का शव तालाब से बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सुबह-सुबह शव को पानी में उतराते हुए देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान एंटनी सिकदार (35) के रूप में हुई है। सुबह जब कुछ लोग तालाब के पास टहल रहे थे, तभी उन्होंने तालाब के पानी में एक शव को देखा। तत्काल इसकी सूचना शांतिनिकेतन थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
शांतिनिकेतन थाना की पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
