दक्षिण 24 परगना, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना के जयनगर में रविवार सुबह हाथ-पांव बंधी हालत में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम नूरजहां बीबी है, जो दक्षिण बारासात इलाके की रहने वाली थीं। करीब पांच महीने पहले उनके घर में एक दंपति किराए पर रहने आया था। आरोप है कि उन्होंने बिना किसी पहचान पत्र दिए ही घर किराए पर ले लिया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर उस दंपति के बीच झगड़ा होता रहता था। रविवार सुबह जब किरायेदार के घर से कोई आवाज नहीं आई तो नूरजहां वहां देखने गईं। तभी उन्होंने देखा कि महिला का शव कमरे में पड़ा है और उसके हाथ-पांव बंधे हुए हैं। वहीं उसका पति मौके से लापता है। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही मृत महिला के पति की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लंबे समय से बिना पहचान पत्र के लोगों को घर किराए पर दिया जा रहा है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब लोगों की मांग है कि बिना पहचान पत्र के किसी को भी किराए पर घर न दिया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
