West Bengal

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में गुरुवार रात एक महिला का खून से सना शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 28 वर्षीय बिलकिस बीबी के रूप में हुई है, जो पेशे से टैनरी कर्मी थीं। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बिलकिस बीबी और उनके पति करीम गाज़ी दोनों ही लेदर कॉम्प्लेक्स स्थित अलग-अलग टैनरियों में काम करते थे। वे प्रतिदिन साथ आते-जाते थे और हाल के वर्षों से भांगड़ के घटकपुकुर में किराए के मकान में रह रहे थे। बिलकिस, करीम की दूसरी पत्नी बताई जाती हैं।

गुरुवार शाम करीम अपनी टैनरी में काम कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें बाहर से चीख सुनाई दी। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ज़मीन पर लहूलुहान पड़ी हैं। करीम तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना लेदर कॉम्प्लेक्स के नंबर दो गेट के पास स्थित प्लॉट नंबर छह के निकट हुई। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि बिलकिस पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया गया।

फिलहाल पुलिस ने पति करीम से पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के इलाक़े में भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। मामले की तफ्तीश जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top