हुगली, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के वैद्यबाटी में गुरुवार सुबह एक युगल का खून से लथपथ शव मिलने इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वार्ड संख्या 18 के सीताराम बागान इलाके में गुरुवार तड़के करीब तीन बजे घर से जोर-जोर की चीखें सुनाई पड़ी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति घर के अंदर और एक बाहर खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। दोनों दर्द से तड़प रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्रीरामपुर थाना पुलिस ने दोनों को तुरंत श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान मनीष भादुड़ी (35) और अपर्णा माझी (32) के रूप में हुई है। दोनों पिछले तीन वर्षों से एक साथ इस मकान में रह रहे थे। मनीष एक ढलाई फैक्ट्री में काम करता था, जबकि अपर्णा घरेलू सहायिका (कामवाली) के रूप में काम करती थी। वे रोज सुबह अपने-अपने काम पर निकलते और रात में लौटते थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वास, एसीपी शुभंकर विश्वास और श्रीरामपुर थाने के प्रभारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों की मौत हत्या थी या आत्महत्या।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
