Maharashtra

पुणे एयरपोर्ट महिला के बैग में पिस्तौल मिलने से सनसनी, गिरफ्तार

मुंबई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के पुणे एयरपोर्ट पर एक महिला के बैग में पिस्तौल और जीवित कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

पुणे एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बारामती की महिला वैशाली वैभव दोशी (44) कल अपने बैग में पिस्तौल और कारतूस लेकर आई थी। पेशे से कर्मकांड और पूजापाठ करने वाली महिला इंदौर होते हुए दिल्ली जाने वाली थी। विमान में चढऩे से पहले महिला के बैग की तलाशी के दौरान बैग में पिस्तौल और कारतूस मिला। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि यह पिस्तौल उन्हें उनके एक शिष्य ने दी थी और उन्हें इसकी ज़रूरत थी क्योंकि वह पूजा करने के लिए जंगल जा रही थीं। आगे की पूछताछ के दौरान, यह स्पष्ट हो गया कि उनके पास लाइसेंस नहीं था। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने दोशी के खिलाफ बिना लाइसेंस के हथियार ले जाने का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top