CRIME

धर्मशाला में एक व्यक्ति की हत्या से सनसनी, आरोपी फरार

धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विनीत के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने वाले के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही लग पाई है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बीर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका पर जांच आरंभ की। वहीं फारेंसिक विशेषज्ञों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस और फारेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

सूत्रों के अनुसार मृतक के सिर पर किसी हथियार से वार कर हत्या की गई है। पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इस घटना से पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

उधर, एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौका पर पहुंची थी। फारेंसिक और पुलिस द्वारा साक्ष्य जुटाने के साथ घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपी तक पंहुच जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top