मुंबई, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के पालघर जिले के पेल्हार इलाके में मादक पदार्थ फैक्टरी मिलने पर पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र वनकोटि को शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने शनिवार को बताया कि अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जीतेंद्र वनकोटि के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके बाद काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वसई-विरार में आपराधिक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह पालघर जिले के मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ फैक्टरी पर छापा मारा था। यहां बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ बरामद किया गया था। इससे भी ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि यह फैक्टरी कई महीनों से चल रही थी फिर भी पेल्हार पुलिस को इसका कोई सुराग नहीं मिला था।
पेल्हार इलाके में मिली यह फैक्टरी बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ का निर्माण और आपूर्ति कर रही थी। स्थानीय युवाओं को निशाना बनाकर यह नेटवर्क बढ़ रहा था। इस मामले में, पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक ने ड्यूटी में लापरवाही के लिए पेल्हर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को निलंबित कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव