Madhya Pradesh

वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्वाचित

वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव उज्जैन प्रेस क्लब अध्यक्ष निर्वाचित

उज्जैन, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल यादव को सोमवार को सोसायटी फॉर प्रेस क्लब,उज्जैन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साधारण सभा में सर्वानुमति से पूरी कार्यकारिणी को सदन ने निर्विरोध निर्वाचित किया।

विशालसिंह हाड़ा को कार्याध्यक्ष,उदयसिंह चंदेल एवं विक्रमसिंह जाट को उपाध्यक्ष,विजय व्यास को सचिव,कमलेश जाटवा को सहसचिव एवं भूपेंद्र भूतड़ा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया। इसीप्रकार कार्यकारिणी में मनोज तिलक,प्रकाश त्रिवेदी,हर्ष जायसवाल,रवि सेन,अपूर्व देवड़ा,धर्मेंद्र भाटी,राहुल यादव,निलेश खोयरे,गोलू प्रजापत,अशोक त्रिपाठी,अभिजीतसिंह बैस,विश्वास शर्मा,संजय पुरोहित एवं प्रणव नागर लिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल