Assam

वरिष्ठ बोड़ो अभिनेता और सेवानिवृत्त शिक्षक मेघनाथ मुसाहारी का निधन

कोकराझार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ बोड़ो अभिनेता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक मेघनाथ मुसाहारी का निधन गुरुवार की रात को कोकराझार शहर स्थित अपने निवास पर बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारी के कारण हुआ। उनका निधन लगभग 70 वर्ष की उम्र में हुआ।

मुसाहारी बोड़ो सांस्कृतिक हलकों में एक सम्मानित व्यक्ति थे। उन्होंने विभिन्न बोड़ो फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें बोड़ो भाषा की पहली फीचर फिल्म आलायारन में उनका उल्लेखनीय अभिनय शामिल है।

वह एक शिक्षक थे और कोकराझार सरकारी उच्चतर माध्यमिक और बहु-उद्देश्य विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके अलावा, वह विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों में भी शामिल थे।

उनके बोड़ो सिनेमा, शिक्षा और समाज सेवा में दिए गए योगदान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभिन्न संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top