Assam

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन गोहाईं ने दिया इस्तीफा, जल्द किसी अन्य दल में हो सकते हैं शामिल

Image of the Senior BJP Leader Rajen Gohain Resignation from Party.

गुवाहाटी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेन गोहाईं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

राजेन गोहाईं, जो भाजपा असम प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और लगातार चार बार नगांव संसदीय क्षेत्र से सांसद के रूप में लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, उन्होंने गुवाहाटी स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में अपना इस्तीफा सौंपा।

राज्य की राजनीति में प्रभावशाली नेता रहे गोहाईं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में रेल राज्य मंत्री भी रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, गोहाईं जल्द ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल हो सकते हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपने अगले कदम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उनका यह कदम असम भाजपा में हलचल मचा सकता है, खासकर नगांव क्षेत्र में जहां उनका राजनीतिक प्रभाव काफी मजबूत रहा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top