Sports

वरिष्ठ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लाल गेंद क्रिकेट से लिया छह महीने का ब्रेक

श्रेयस अय्यर

– ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ए की अगुवाई करेंगे

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लाल गेंद (रेड-बॉल) क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लेने का फैसला लिया है। अय्यर ने इंग्लैंड में पीठ की सर्जरी करवाने के बाद अच्छी रिकवरी की थी, लेकिन हाल ही में लंबी फॉर्मेट में खेलने के दौरान पीठ में फिर से जकड़न और ऐंठन महसूस कर रहे हैं।

बीसीसीआई के अनुसार अय्यर ने बोर्ड को सूचित किया कि वह इस अवधि का इस्तेमाल अपनी फिटनेस, शरीर की मजबूती और सहनशक्ति को और बेहतर बनाने में करना चाहते हैं। इसी कारण उन्हें ईरानी कप (1 अक्टूबर से नागपुर में) के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में नहीं चुना गया। हालांकि, अय्यर 30 सितम्बर से कानपुर में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टीम के कप्तान बने रहेंगे।

गौरतलब है कि अय्यर का हालिया फॉर्म रेड-बॉल क्रिकेट में निराशाजनक रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया ए और फिर दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में सेंट्रल ज़ोन के खिलाफ लगातार कम स्कोर पर आउट हुए थे।

चयनकर्ताओं ने गुरुवार को इंडिया ए और रेस्ट ऑफ इंडिया दोनों टीमों की घोषणा की।

इंडिया ए (पहला वनडे): श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियंश आर्या, सिमरजीत सिंह।

इंडिया ए (दूसरा और तीसरा वनडे): श्रेयस अय्यर (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युधवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

रेस्ट ऑफ इंडिया (इरानी कप): राजत पाटीदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यश धुल, शेख राशिद, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, मानव सुथार, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, आकाश दीप, अंशुल कांबोज, सारांश जैन।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top