
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका राजगढ जिला चूरू के वरिष्ठ सहायक राकेश धायल को 1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी झुंझुनूं को परिवादी ने शिकायत दी कि नगर पालिका राजगढ़ में खाली भूखंड भूमि के कन्वर्जन के लिए पत्रावली जमा करवाई थी। जहां भूमि शाखा प्रभारी और वरिष्ठ सहायक राकेश घायल ने भूमि कन्वर्जन फीस के अलावा तीन लाख रुपये की मांग की। इसके बाद एसीबी ने शिकायत पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान वरिष्ठ सहायक राकेश धायल ने नक्शा नवीस पवन मुद्रल से मिलीभगत कर परिवादी से 96 हजार 500 रुपये कन्वर्जन फीस एवं एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग करना पाया पाया गया। जिस पर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए भूमि शाखा प्रभारी और वरिष्ठ सहायक राकेश घायल को रिश्वत राशि ग्रहण कर अपनी कार्यालय टेबल पर रखी जहा से 1.90 रुपये रिश्वत बरामद की है।
—————
(Udaipur Kiran)
