CRIME

नामी घी कंपनी के नाम से फर्जी लेबल के कट्टे भेजे

jodhpur

जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शहर में एक नामी घी कंपनी के नाम से फर्जी लेबल के कट्टे अहमदाबाद से जोधपुर पहुंचे। लेबल फर्जी प्रतीत होने पर कंपनी के ऑफिसर की तरफ से महामंदिर थाने में इस बाबत अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। तीन कट्टे लेबल भेजे गए है। एक कट्टे में हजार लेबल बताए जाते है। पुलिस ने कॉपी राइट में केस दर्ज किया है।

एएसआई मेहराज राम ने बातया कि चांदणा भाखर निवासी चंद्रप्रकाश की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह एक नामी घी कंपनी में मार्केटिंग इंटेलीजेंस में ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। दो दिन पहले मानजी का हत्था स्थित एक कार्गों कंपनी पर पार्सल पहुंचा था। पार्सल तीन कट्टों के रूप में थे। जिसमें उसकी नामी घी कंपनी के लेबल भरे हुए थे, जोकि प्रथम दृष्टया फर्जी प्रतीत हुए है। एक कट्टे में हजार लेबल भरे है। यह लेबल उसकी कंपनी के नहीं है। एएसआई मेहराज राम ने बताया कि पार्सल अहमदाबाद से आना पता लगा है। मगर वह किसको कब कहां देना है इसका उल्लेख नहीं है, केवल एक नाम लिखा है। फिलहाल कॉपी राइट में केस दर्ज किया गया है। पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top