Jharkhand

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में होगी संगोष्ठी

विस्‍थापितों की बैठक में मौजूद लोग

बोकारो, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोकारो स्टील प्लांट के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित विस्तारीकरण के समर्थन में आगामी तीन अगस्त को संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह निर्णय सेक्टर-तीन में विस्थापित नेता सुनील कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में हजारों बोकारो वासियों की ओर से विस्तारीकरण परियोजना के समर्थन में और बोकारो जेनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने को लेकर भी रणनीति बनी।

बैठक में तय किया गया कि संगोष्ठी कार्यक्रम में बोकारो के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क चलाया जाएगा।

इस संगोष्ठी से दो लाख लोगों का उपरोक्त विषयों के समर्थन में हस्ताक्षर कराया जाएगा।

राज्य के विकास को मिलेगी रफ़्तार

बैठक में कुमार अमित ने कहा कि इस विस्तारीकरण को धरातल पर आने से ही बोकारो के विस्थापित, कर्मचारी और युवा बेरोज़गारों की समस्याओं का समाधान होगा। इससे बोकारो के साथ राज्य के विकास को भी रफ़्तार मिलेगी। विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने कहा कि विस्तारीकरण से एक ओर बेरोज़गार विस्थापित युवाओं के समक्ष रोज़गार के अवसर खुलेंगे। वहीं दूसरी ओर विस्थापित गांवों का भी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। डिप्लोमा यूनियन महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीएसएल के विस्तार होने से यहां मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

वहीं सुनील कुमार महतो ने कहा कि बोकारो का विस्थापित अब अपने अधिकारों के प्रति सजग है। प्लांट के विस्तारीकरण के साथ साथ प्रबंधन को विस्थापित हितों को सुरक्षित रख अप्रेंटिस संघ के युवाओं के नियोजन प्रक्रिया में गति लाना चाहिए।

मौके करण गोराई, लालबाबू सिंह, चन्द्र प्रकाश, कृष्णा कालिन्दी, नितेश सिंह, एसएन सिंह, विमल सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top